सीएम इस बैठक में राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान, सुरक्षा जोखिम और उन्हें डिपोर्ट की प्रक्रिया पर अधिकारियों से बात करेंगे। पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने एक विशेष सर्च अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। यह न केवल जयपुर, बल्कि अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इन लोगों के पास फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेज भी है।
सरकार को अब इस बात की चिंता है कि इन अवैध नागरिकों का उपयोग असामाजिक गतिविधियों में हो सकता है। खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में अवैध नागरिकों की मौजूदगी को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है।