scriptजयपुर के राजापार्क में बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, पहले दिन यातायात सुगम; आज पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा | One-way started in Jaipur Raja Park | Patrika News
जयपुर

जयपुर के राजापार्क में बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, पहले दिन यातायात सुगम; आज पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा

Jaipur Traffic News: जयपुर के राजापार्क में वन-वे शुरू हो गया है। पहले दिन यातायात सुगम नजर आया। लेकिन, पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा आज होने वाली है।

जयपुरMar 03, 2025 / 07:27 am

Anil Prajapat

Traffic system in Rajapark
Jaipur Traffic News: जयपुर। राजापार्क में रविवार को वन-वे शुरू हुआ। बाजार में तीन ओर से प्रवेश दिया गया और दो ओर से वाहनों को निकाला गया, इससे यातायात सुगम नजर आया। पहले दिन बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनी।
वन-वे के लिए हर चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई और पुलिसकर्मी तैनात किए, जो वाहन चालकों को वन-वे की जानकारी देते नजर आए। हालांकि रविवार होने से बाजार में वाहनों की आवाजाही कम ही नजर आई, पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा सोमवार को होगी। अभी वन-वे ट्रायल के रूप में शाम 4 से रात 10 बजे तक रहेगा।
Traffic system in Rajapark

तीन ओर से वाहनों को दिया प्रवेश

वाहनों को गोविंद मार्ग से परनामी मंदिर चौराहा से प्रवेश दिया गया, जो राजापार्क मुख्य बाजार होते हुए पंचवटी सर्कल व गुरुद्वारा के पास से बाहर निकले। वहीं पेट्रोल पंप के पास लिंक रोड से भी वाहनों को प्रवेश करने दिया।

पहले दिन करनी पड़ी थोड़ी मशक्कत

उधर, व्यास मार्ग से आगे एसी मार्केट, एलबीएस मार्ग से वाहनों का प्रवेश हुआ, जिन्हें गुरुद्वारा के पास से गोविंद मार्ग पर निकाला। पहला दिन होने से पुलिसकर्मियों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज जयपुर में, सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का करेंगे शुभारंभ

पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को समझाइश कर छोड़ा

कुछ वाहन चालक गलियों से प्रतिबंधित मार्ग में आ गए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर छोड़ा। जबकि गुरुद्वारा के पास और पंचवटी सर्कल से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के राजापार्क में बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, पहले दिन यातायात सुगम; आज पुलिसकर्मियों की असली परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो