scriptवेस्ट टू वंडर: खराब टायर से बनाया शेर, कतरनों से बनी छह हजार की ड्रेस | Patrika News
जयपुर

वेस्ट टू वंडर: खराब टायर से बनाया शेर, कतरनों से बनी छह हजार की ड्रेस

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वें क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में वेस्ट टू वंडर में डिस्प्ले किए गए आइटम आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। जैसे ही प्रदर्शनी हॉल में घुसते हैं तो शेर ध्यान खींचता है। पास जाने पर गौर से देखने पर पता लगता है कि इसे खराब टायर से बनाया […]

जयपुरMar 04, 2025 / 05:41 pm

Amit Pareek

jaipur
एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वें क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में वेस्ट टू वंडर में डिस्प्ले किए गए आइटम आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। जैसे ही प्रदर्शनी हॉल में घुसते हैं तो शेर ध्यान खींचता है। पास जाने पर गौर से देखने पर पता लगता है कि इसे खराब टायर से बनाया गया है। इतना ही नहीं, लोहे के कबाड़ से भारत का नक्शा और महापुरुषों की प्रतिमाएं भी बनाई जा रही हैं। इसके अलावा प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइकिल कर बैंच, घरोंदे और स्टडी टेबल भी बनाई जा रही हैं। इस प्रदर्शन में वस्त्र मंत्रालय की ओर से लगाई गई स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां कपड़ों की कतरन से जैकेट और सूट तैयार किए गए हैं। मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो इन कपड़ों को लोग खरीदते भी हैं। इनकी कीमत पांच से सात हजार रुपए तक है।

Hindi News / Jaipur / वेस्ट टू वंडर: खराब टायर से बनाया शेर, कतरनों से बनी छह हजार की ड्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो