scriptEducation News : पीएम श्री योजना, चयन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का आखिरी मौका, 24 मार्च तक भरें फॉर्म | PM Shri Yojana: Selection process started, last chance to apply! Fill the form by 24 March | Patrika News
जयपुर

Education News : पीएम श्री योजना, चयन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का आखिरी मौका, 24 मार्च तक भरें फॉर्म

PM Shri Schools : राजस्थान में शिक्षा की क्रांति, पीएम श्री स्कूलों का विस्तार जारी। 639 पीएम श्री स्कूल पहले से संचालित, अब नए स्कूलों को मिलेगा मौका।

जयपुरMar 21, 2025 / 07:29 pm

rajesh dixit

File Photo

जयपुर। पीएम श्री योजना के तहत चयन प्रक्रिया के सातवें चरण की आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से प्रारंभ हो गई है। पात्र बेंचमार्क स्कूल https://pmshrischools.education.gov.in पोर्टल पर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,अनुपमा जोरवाल ने बताया कि आवेदन के बाद जिला स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया 25 मार्च तक पूर्ण की जाएगी। इसके पश्चात राज्य स्तर पर सत्यापन एवं अनुमोदन की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है। अंतिम चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल तक किया जाएगा।
जोरवाल ने बताया कि राज्य के 5221 बेंचमार्क स्कूल इस चरण में आवेदन करने के पात्र हैं। बैंचमार्क विद्यालयों की अंतिम सूची भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना के तहत देशभर में 14,500 से अधिक पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना का लक्ष्य है, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में राज्य में 639 पीएम श्री विद्यालय संचालित हैं।

Hindi News / Jaipur / Education News : पीएम श्री योजना, चयन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का आखिरी मौका, 24 मार्च तक भरें फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो