महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा और उप महानिरीक्षक पुलिस राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए एचपी गैस एजेंसी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की। ट्रॉली में अवैध रूप से खनन किया गया पत्थर भरा हुआ था। मौके पर ही पुलिस ने चेतराम गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर (20वर्ष) निवासी ज्ञानसिंह की ढाणी, थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस, 4/21 एमएमडीआर एक्ट और 54/60एमएमसीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बिना नंबर का ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर लिया।
अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती जारी पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।