जयपुर। कोटपूतली/बहरोड़ जिले में आगामी 6 अप्रेल को विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के पावटा कस्बे में बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, संभागीय आयुक्त पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संबंधित विभागों के अधिकारीयों के साथ कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण, दिए गए सख्त निर्देश निरीक्षण के दौरान सभा स्थल, सुरक्षा इंतजाम, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। संभागीय आयुक्त पूनम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और आयोजन को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। विधायक कुलदीप धनकड़ ने मंदिर परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों एवं आश्रम कमेटी को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद आईजी अजयपाल लांबा ने कानून-व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीआईपी आगमन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। यातायात नियंत्रण और रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना तैयार की जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए छाया, पेयजल और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के तहत एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और वीआईपी रूट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हैलीपेड, बाबा बालनाथ समाधि स्थल, यज्ञशाला, मंदिर परिसर, सनातन सम्मेलन स्थल और भोजनशाला का जायजा लिया। साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय, एलईडी स्क्रीन और अन्य सुविधाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि राजेंद्र यादव, एडीएम ओम प्रकाश सहारण, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित समस्त उपखंड अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।