स्टंट करते हुए मारी पुलिसकर्मी को टक्कर
गुरुवार दोपहर जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक युवक, रामलखन मीना (25), अपनी बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था। जेएलएन मार्ग स्थित एक मॉल के बाहर, वह एक टायर पर बाइक चला रहा था और इस स्टंट का वीडियो शूट करवा रहा था। पास में मौजूद पुलिसकर्मी ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो युवक ने बाइक घुमाकर पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए, और रामलखन मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
वीडियो वायरल होने के बाद जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। एक टीम को दौसा भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का वीडियो हुआ हिट
रामलखन की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर ली। सार्वजनिक स्थल पर स्टंट करने और पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने के आरोप में रामलखन पर कार्रवाई की जा रही है।