scriptरेलवे का तोहफा, 21 फरवरी को चलेगी श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव | Railway Gift Sri Ganganagar Barauni Mela Special Train will Run on 21 February know where it will stop | Patrika News
जयपुर

रेलवे का तोहफा, 21 फरवरी को चलेगी श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव

Railways Gift : महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर। रेलवे का बड़ा तोहफा। श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी को चलेगी। जानें इसके ठहराव कहां-कहां हैं।

जयपुरFeb 06, 2025 / 08:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Gift Sri Ganganagar Barauni Mela Special Train will Run on 21 February know where it will stop
Railways Gift : महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर। रेलवे का बड़ा तोहफा। श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी को चलेगी। जानें इसके ठहराव कहां-कहां हैं।

सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी जयपुर जंक्शन

रेलवे के अनुसार श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच 1-1 ट्रिप कुंभ मेला स्पेशल 21 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर सुबह 3.30 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। जयपुर में दस मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी।

बरौनी से 23 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार बरौनी से यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीन दिन जयपुर जंक्शन पर रात 2.50 बजे पहुंचेगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें

एकल पट्टा मामले को फिर खोलेगी भजनलाल सरकार, हाईकोर्ट से मांगी अनुमति, शांति धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किल

यह है मुख्य ठहराव

23 कोच की यह ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामोद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे का तोहफा, 21 फरवरी को चलेगी श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो