scriptरेलवे की नई सुविधा, 2 ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर होगा ठहराव, खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन पर नया अपडेट | Railway New Facility 2 Trains will Stop at Dongargarh Station Khajuraho Express Train New Update | Patrika News
जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, 2 ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर होगा ठहराव, खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन पर नया अपडेट

Railway New Facility : रेलवे की नई सुविधा। नवरात्र मेले में मां बलेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने रविवार से दो ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू किया है। साथ ही आज परिवर्तित मार्ग से खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी।

जयपुरMar 31, 2025 / 06:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway New Facility 2 Trains will Stop at Dongargarh Station Khajuraho Express Train New Update
Railway New Facility : रेलवे की नई सुविधा। नवरात्र मेले में मां बलेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने रविवार से दो ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू किया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

दो-दो मिनट का होगा ठहराव

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन व बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 30 मार्च से 6 अप्रेल तक आवाजाही के दौरान दो-दो मिनट तक इस स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें

फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार

आज परिवर्तित मार्ग से खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मानिकपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते सोमवार को खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे के अनुसार खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन सोमवार को परिवर्तित मार्ग सिंहपुर, डुमरा, हरपालपुर, मऊ, रानीपुर होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे की नई सुविधा, 2 ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर होगा ठहराव, खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन पर नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो