scriptरेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बदले रूट से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन | Railways Four Pairs Special Trains Operating Period Extended Bhuj-Bareilly Train will run on Changed Route | Patrika News
जयपुर

रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बदले रूट से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन

Railway Rajasthan News : रेलवे की बड़ी खबर। रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। वहीं अब भुज-बरेली ट्रेन बदले रूट से चलेगी। जानें पूरा मामला।

जयपुरApr 27, 2025 / 09:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways Four Pairs Special Trains Operating Period Extended Bhuj-Bareilly Train will run on Changed Route
Railway Rajasthan News : रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी। रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वलसाड से 22 जून तक व खातीपुरा (जयपुर) से 23 मई तक चलेगी। ऐसे ही मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से 26 मई तक, खातीपुरा (जयपुर) से 27 मई तक, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से 27 जून तक चलेगी। साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन साबरमती से 29 मई तक, हरिद्वार से 30 जून तक (16 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

बदले रूट से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन

जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा ट्रैक पर आरयूबी निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दौरान भुज-बरेली समेत आठ ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी।

1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित

31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन व 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, बदले रूट से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो