scriptRajasthan Weather News: जैसलमेर में 56 साल बाद सबसे अधिक पारा, एक मई से बदलेगा मौसम | Rajasthan Weather News: Weather will change from May 1 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather News: जैसलमेर में 56 साल बाद सबसे अधिक पारा, एक मई से बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather News: राज्य के पश्चिमी जिलों में हीटवेव ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अचानक गर्मी बढ़ने के कारण पांच दशकों तक के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

जयपुरApr 28, 2025 / 09:27 pm

Kamlesh Sharma

Weather News
जयपुर। राज्य के पश्चिमी जिलों में हीटवेव ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अचानक गर्मी बढ़ने के कारण पांच दशकों तक के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। सोमवार को 11 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर में 56 साल बाद अप्रेल महीने में दिन का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले साल 2018 में दिन का तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, पूर्वी राजस्थान के जिलों में हीटवेव का असर नहीं रहा। लेकिन गर्मी रही। जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया।

एक मई से फिर शुरू होगा आंधी-अंधड़

मौसम केन्द्र की मानें तो मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलेगी। 30 अप्रेल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather News: जैसलमेर में 56 साल बाद सबसे अधिक पारा, एक मई से बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो