यहां राहत का दावा
1- पिछले वर्ष बैंकिंग (उधार की बिजली चुकाना) के चलते गर्मी सीजन में उत्तर प्रदेश को 1000 मेगावाट बिजली दी गई, जो इस बार नहीं देनी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त बिजली प्रबंधन से जोड़ रहे।इस तरह कर रहे बिजली प्रबंधन
1- 150 मेगावाट यूनिट बिजली एक्सचेंज से खरीदेंगे अप्रेल में।2- 300-300 मेगावाट यूनिट बिजली खरीद होगी मई-जून में।
3- 350 मेगावाट परमाणु बिजलीघर, रावतभाटा से होगी सप्लाई।
4- 1000 मेगावाट बिजली केन्द्र सरकार लेने का प्रयास।
5- 400 मेगावाट के लिए शॉर्ट टर्म निविदा।
Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी
पिछले वर्ष से 7 फीसद अधिक डिमांड
इस बार अप्रेल से जून तक 328770 लाख यूनिट बिजली की अनुमानित डिमांड का आकलन किया गया है। यह पिछले वर्ष इन्हीं माह के अनुपात में करीब 8 प्रतिशत अधिक होगी।सौर-पवन ऊर्जा से राहत की उम्मीद
दिन में सोलर से औसतन पांच हजार मेगावाट तक बिजली मिलने की उम्मीद जताई। वहीं पवन ऊर्जा में उतार-चढ़ाव रहने पर भी बिजली मिलेगी।यूं बढ़ती जा रही बिजली खपत…
वित्तीय वर्ष – सप्लाई बिजली (लाख यूनिट)2020-21- 650999
2021-22 – 697000
2022-23 – 795000
2023-24 – 839000
2024-25 – 921000 ।
Jaipur Hit and Run : जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 2 की मौत
अनुमानित मांग और उपलब्धता
माह- मांग- उपलब्धताअप्रेल – 3340 – 3503
मई – 3788 – 3663
जून – 3831 – 3722
(बिजली मांग व उपलब्धता प्रतिदिन है और आंकड़ें लाख यूनिट में है)।
राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम
यह रहेगी बिजली डिमांड
1 – 16000 मेगावाट औसत बिजली मांग रहने का आकलन2 – 17500 मेगावाट तक पहुंच सकती है पीक डिमांड
(सुबह 6 से 9 और शाम 7 से रात 11 बजे तक अधिक डिमांड रहेगी)।