आपको बता दें इस भर्ती के के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है, लेकिन सरकारी नौकरी की डिमांड के चलते उच्च शिक्षित युवा भी मैदान में उतर आए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती बनने जा रही है।
बढ़ सकती है आवेदन की अंतिम तारीख
आपको बता दें, आवेदन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने तकनीकी समस्याओं की शिकायत की है। सबसे अधिक शिकायत ओटीपी न आने को लेकर मिल रही है, जिससे कई युवा फॉर्म भरने से वंचित रह जा रहे हैं। इस पर बोर्ड ने तकनीकी सुधार किए हैं, लेकिन यदि समस्याएं जारी रहीं तो आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। सोशल मीडिया पर भी युवाओं द्वारा लगातार तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही है।
भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी भर्ती
बताते चलें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है। कुल 53,749 पदों में से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा दो घंटे की होगी। इस भर्ती परीक्षा में 10 वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे।
चपरासी भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया
गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। यह परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच कंप्यूटर या टैबलेट आधारित आयोजित की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दोगुना उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया जाएगा, जिन्हें आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके पश्चात अंतिम चयन किया जाएगा।