Pahalgam Terror Attack : कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर सहित कई क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर शहर के कई स्थानों पर क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) के जवान तैनात किए। वहीं सिविल लाइंस में राजभवन व मुख्यमंत्री निवास के आस-पास भी सुरक्षा कड़ी कर दी। धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं।
सभी थानाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर शहर में आने वाले बाहरी लोगों की तस्दीक की जा रही है। कमिश्नर जोसफ ने सभी थानाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा है।