जम्मू-कश्मीर: कठुआ में नजर आए 4 संदिग्ध, सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu and Kashmir: कठुआ से खबर आ रही है कि वहां पर चार संदिग्ध नजर आए है। एक महिला ने सेना को जानकारी दी है। इसके बाद हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की जनता में काफी गुस्सा है। देश में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रहीं है। वहीं घाटी में भारतीय सेना सक्रिय होकर पाकिस्तानी सीमा पर आंखें गढ़ाए बैठी है। इसी बीच कठुआ से खबर आ रही है कि वहां पर चार संदिग्ध नजर आए है। एक महिला ने सेना को जानकारी दी है कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में संदिग्धों देखा है। इसके बाद हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
बताया जा रहा है कि हीरानगर सेक्टर में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है। महिला की सूचना के सेना तुरंत हरकत में आ गई है। बता दे कि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है। यहां पर पहले भी घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।
SOG और पुलिस का तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) भी मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आने-जाने वाले हर शख्स पर निगरानी की जा रही है।
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
‘समाज को बांटने की साजिश नाकाम करनी होगी’
राहुल गांधी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, यह केवल एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि समाज को विभाजित करने की साजिश है। इसका मकसद भाई को भाई से लड़ाना है। इस समय सबसे जरूरी है कि देश के हर नागरिक को एकजुट रहना होगा ताकि आतंकवादियों की नापाक कोशिशें नाकाम हों।