प्रदेश इकाई को सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए भी कहा गया है ताकि इसके बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाए। पहले पार्टी की प्रदेश इकाई की मंशा आधे से ज्यादा यानी 23 जिला संगठनों में अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने की थी।
इन जिलों में विवाद की थी आशंका
पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियों में सबसे ज्यादा विवाद की आशंका है, उनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, सीकर, सिरोही, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले शामिल है। पार्टी यहां जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है।
दिसबर में होनी थी चुनाव प्रक्रिया पूरी
पार्टी को दिसबर में ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन शुरू से ही देरी हो रही है। मंडल अध्यक्ष भी तय समय पर नहीं बन सके। जिला अध्यक्षों के पद पर तो नियुक्ति की हालत यह है कि अभी एक भी जिले में घोषणा नहीं हो सकी है। बी एल संतोष ने पांच दिन में सभी मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला अध्यक्षों के चयन पर काम शुरू होगा।