RBSE 10th-12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड इसी महीने जारी कर सकता है 12वीं का रिजल्ट, करीब 20 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
RBSE 10th-12th Result 2025: मंगलवार को सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद अब राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट भी जल्द आ सकते हैं। इसको लेकर राजस्थान बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है। 12वीं कक्षा की कापियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है।
RBSE 10th-12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (RBSE) 12वीं का जल्द ही एग्जाम रिजल्ट घोषित कर सकता है, इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस साल 12वीं कक्षा में कुल 890664 छात्रों ने परीक्षा दी है। 20 मई के बाद परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जांची जा चुकी हैं। सूत्रों से पता चला है कि कुछ दूरस्थ केन्द्रों से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, ऐसे में थोड़ा देरी हो रही है। 20 मई के बाद परीक्षा परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक निकाला जा सकता है।
यह वीडियो भी देखें :
राजस्थान बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या
उच्च माध्यमिक – 890664 माध्यमिक – 1095488 वरिष्ठ उपाध्याय – 3910 प्रवेशिका – 7321 कुल परीक्षार्थी – 1997383 कुल परीक्षा केन्द्र – 6188
सभी वर्गों का एक साथ जारी हो सकता है रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड आमतौर पर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी करता है, जबकि आर्ट का रिजल्ट सबसे बाद में निकालता है। लेकिन इस बार सभी परीक्षा परिणाम एकसाथ आने की उम्मीद है। बोर्ड की तरफ से कई बार तीनों विषयों के परिणाम एक साथ भी निकाले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एक साथ निकाला जा सकता है।
10वीं का परिणाम जून में
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जून के मध्य में निकालने की तैयारी में है। दसवीं कक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा के अनुसार परिणाम निकालने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बोर्ड प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।