scriptRajasthan: एयरफोर्स ऑफिसर पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा दहेज की मांग का मामला, मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति ने लगाए कई आरोप | Rajasthan case of dowry demand will be registered against Air Force officer wife, Merchant Navy husband made several allegations | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: एयरफोर्स ऑफिसर पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा दहेज की मांग का मामला, मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति ने लगाए कई आरोप

जयपुर शहर की अधीनस्थ अदालत ने वायुसेना अधिकारी पत्नी व उसके परिजन के खिलाफ दहेज की मांग का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

जयपुरMay 17, 2025 / 06:06 am

Lokendra Sainger

Jaipur Subordinate Court

जयपुर की अधीनस्थ अदालत

जयपुर शहर की अधीनस्थ अदालत ने प्रतापनगर थाना पुलिस को वायुसेना अधिकारी पत्नी व उसके परिजन के खिलाफ दहेज की मांग का मामला दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत ने मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति के परिवाद पर यह आदेश दिया।
जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र के न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-5 ने यह आदेश दिया। परिवादी के अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने कोर्ट को बताया कि परिवादी पति मर्चेंट नेवी में है और पत्नी वायुसेना अधिकारी है। इन दोनों का फरवरी 2022 में विवाह हुआ। विवाह के समय परिवादी तलाकशुदा और उसकी पत्नी वायुसेना अधिकारी की विधवा थी। पत्नी का उसके पूर्व पति से एक बेटा भी है, जिसके भरण पोषण के लिए उसे पेंशन के रूप में दो लाख रुपए अलग से मिलते हैं।
परिवाद में आरोप लगाया कि शादी के बाद पत्नी व उसके घरवालों का व्यवहार बदल गया। पत्नी आए दिन गुस्सा करने लगी और जयपुर तबादला होने पर परिवादी को प्रताड़ित किया। परिवादी का आरोप है कि उसके सास-ससुर शादी वायुसेना की अधिकारी से होने का रौब दिखाकर बडी कार खरीदने का दवाब बनाते हैं।
परिवादी सितम्बर 2022 में जयपुर आया तो पत्नी के माता-पिता ने कहा कि यदि डिमांड पूरी नहीं की तो वे तलाक करा देंगे। इसी बीच 26 जून 2023 को बेटा हुआ, लेकिन मांग पूरी नहीं होने के कारण पत्नी ने बेटे से नहीं मिलने दिया। परिवादी 19 मार्च 2025 को वायुसेना स्टेशन गया तो पत्नी व ससुर ने बेटे से मिलने के लिए 5 करोड रुपए व लग्जरी कार की मांग पूरी करने की शर्त रखी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: एयरफोर्स ऑफिसर पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा दहेज की मांग का मामला, मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति ने लगाए कई आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो