scriptRajasthan Crime : प्रेत का भय दिखाकर युवती से ठगे 18 लाख रुपए, जयपुर से फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार | Rajasthan Crime Jaipur Fake Astrologer Gang Arrested Ghost Fear Young Woman was cheated of Rs 18 lakh | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Crime : प्रेत का भय दिखाकर युवती से ठगे 18 लाख रुपए, जयपुर से फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार

Rajasthan Crime : राजस्थान में श्रीगंगानगर पुलिस की कार्रवाई। प्रेत का भय दिखाकर युवती से 18 लाख रुपए ठगे। जयपुर से फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार किया गया।

जयपुरJul 04, 2025 / 07:08 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Crime Jaipur Fake Astrologer Gang Arrested Ghost Fear Young Woman was cheated of Rs 18 lakh

फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार। पत्रिका फोटो

Rajasthan Crime : सोशल मीडिया पर तंत्र-मंत्र और वैवाहिक समस्याओं के समाधान का दावा कर युवती से 18 लाख रुपए ठगने वाले फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह का श्रीगंगानगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी गरिमा जोशी के साथ ठगी की। पीड़िता ने यहां सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार, शुरुआत में आरोपियों ने पूजा सामग्री और पूजन के खर्च के नाम पर 60 हजार रुपए लिए। इसके बाद बताया कि, उस पर प्रेत आत्मा का साया है और यदि पूजा नहीं करवाई तो उसकी या परिवार के किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हो सकती है। भय दिखाकर फरवरी-2025 तक विभिन्न किस्तों में युवती से कुल 17 लाख 98 हजार 592 रुपए वसूल लिए गए।

एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि, जब युवती ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी और गाली-गलौज की। जांच के बाद पुलिस ने जयपुर से चूरू के राजगढ़ निवासी वासुदेव शास्त्री उर्फ मनीष कुमार व प्रमोद भार्गव और रामगढ़ शेखावटी हाल मंगलम सिटी कालवाड़ रोड निवासी अंकित शर्मा उर्फ रुद्र शर्मा पुत्र नरेश कुमार उर्फ नरेन्द्र आचार्य को गिरफ्तार किया।

झूठे विज्ञापन देकर लोगों से करता था ठगी

जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना नरेश कुमार उर्फ नरेंद्र आचार्य है, जो सोशल मीडिया पर तंत्र-मंत्र और मनोकामना पूर्ति के झूठे विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से गिरोह की कार्यप्रणाली और अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime : प्रेत का भय दिखाकर युवती से ठगे 18 लाख रुपए, जयपुर से फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो