scriptRajasthan District News: राजस्थान के इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, विधायक ने लगाया ये आरोप | Rajasthan District News Gangapur City District Cancelled Case Petition filed in Rajasthan High Court | Patrika News
जयपुर

Rajasthan District News: राजस्थान के इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, विधायक ने लगाया ये आरोप

Rajasthan District News: राजस्थान में जिले समाप्त करने से संबंधित विवाद अब हाईकोर्ट तक पहुंचने लगे हैं। इधर, जिले समाप्त होने के निर्णय को लेकर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में केविएट दायर कर रखी है।

जयपुरJan 06, 2025 / 07:26 am

Anil Prajapat

Rajasthan High Court
Rajasthan District News: जयपुर। गंगापुर सिटी जिले समाप्त करने से संबंधित विवाद हाईकोर्ट पहुंचने लगे हैं। गंगापुर सिटी जिला समाप्त होने के खिलाफ याचिका दायर हो चुकी और उसकी कॉपी राज्य सरकार को मिल चुकी है। आने वाले सप्ताह में सुनवाई की तारीख तय हो सकती है। याचिका दायर होने के कारण 8 जनवरी की महापंचायत भी स्थगित कर दी गई है।
जिले समाप्त होने के निर्णय को लेकर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में केविएट दायर कर रखी है, जिसके कारण याचिका दायर होने पर राज्य सरकार को सुने बिना हाईकोर्ट से एकपक्षीय आदेश नहीं हो सकता।

विधायक मीना ने दाय​र ​की याचिका

इस बीच गंगापुर सिटी जिला समाप्त होने के खिलाफ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष तथा विधायक रामकेश मीना व सात अन्य लोगों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
यह भी पढ़ें

सवा साल की अल्प आयु में ही गंगापुरसिटी जिला रद्द, विधायक मीना बोले- गो हत्या से भी बढ़कर लगेगा पाप

राजनीतिक द्वेष का लगाया आरोप

याचिका में कहा कि रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर वर्ष 2023 में जिला बनाया गया। याचिका में राजनीतिक द्वेष के कारण जिला समाप्त करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

अजमेर जिला परिषद से छिनेगा ब्यावर का क्षेत्र, केकड़ी की उम्मीद भी खत्म, कइयों के मंसूबों पर फिरा पानी

प्रभावित होगा स्थानीय विकास

साथ ही, कहा कि जिला समाप्त होने से स्थानीय विकास प्रभावित होगा। ऐसे में जिला समाप्त किए जाने की अधिसूचना को रद्द किया जाए और गंगापुरसिटी का जिले का दर्जा बहाल किया जाए।

और तेज हो सकता है विरोध

उधर, जिले समाप्त होने को लेकर कई जगह से विरोध शुरू होने की जानकारी आ रही है। आने वाले दिनों में विरोध और तेज हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan District News: राजस्थान के इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, विधायक ने लगाया ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो