scriptRajasthan Diwas : जयपुर में आज होगा निवेश महोत्सव, सीएम भजनलाल 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला | Rajasthan Diwas Jaipur Today Investment Festival CM Bhajan Lal will lay the Foundation Stone of Projects Worth 3 Lakh Crores | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Diwas : जयपुर में आज होगा निवेश महोत्सव, सीएम भजनलाल 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस के तहत जयपुर में आज निवेश महोत्सव मनाया जाएगा। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।

जयपुरMar 31, 2025 / 07:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Diwas Jaipur Today Investment Festival CM Bhajan Lal will lay the Foundation Stone of Projects Worth 3 Lakh Crores

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान दिवस पर जयपुर में निवेश उत्सव का आयोजन होगा। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी के विमोचन के साथ ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत करीब 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।

राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की करेंगे शुरुआत

सीएम भजनलाल उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से लाई जा रही लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का विमोचन करेंगे। राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की समीक्षा के लिए मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरुआत करेंगे।

25 से 31 मार्च तक मनाया जा रहा है राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव

सीएम भजनलाल ने हाल ही विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर में कहा था कि हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव को लेकर आयोजन किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Diwas : जयपुर में आज होगा निवेश महोत्सव, सीएम भजनलाल 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

ट्रेंडिंग वीडियो