scriptऊर्जा विभाग के एमओयू की समीक्षा बैठक, सीएम भजन लाल ने अफसरों को दिया निर्देश | Rajasthan Energy Department MoU Review Meeting CM Bhajan Lal gave a Big instruction to Officers | Patrika News
जयपुर

ऊर्जा विभाग के एमओयू की समीक्षा बैठक, सीएम भजन लाल ने अफसरों को दिया निर्देश

CM Bhajanlal Order : राइजिंग राजस्थान समिट के तहत ऊर्जा विभाग के एमओयू की समीक्षा बैठक। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा राइजिंग राजस्थान समिट में ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक एमओयू हुए। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रतिमाह 11 व 26 तारीख को एमओयू की प्रगति रिपोर्ट भेजें।

जयपुरJan 15, 2025 / 07:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Energy Department MoU Review Meeting CM Bhajan Lal gave a Big instruction to Officers
CM Bhajanlal Order : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2027 तक प्रदेश को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने तथा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में राइजिंग राजस्थान के तहत ऊर्जा क्षेत्र में सर्वाधिक एमओयू किए गए हैं। जिससे राज्य में ऊर्जा सुदृढ़ीकरण को गति मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए हुए इन विभिन्न एमओयू को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

सीएम भजनलाल ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

सीएम भजनलाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत ऊर्जा विभाग द्वारा हुए एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम

अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी

सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य में आए प्रत्येक निवेशक को राज्य में निवेश करने के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। यदि ऐसे प्रकरण सामने आते हैं तो इसके लिए संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पशुपालकों को बड़ी राहत, मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

मुख्यमंत्री कार्यालय को हर माह 11 व 26 तारीख को भेजी जाए प्रगति रिपोर्ट

सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिमाह राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की जाए। जिससे राज्य में विद्युत सुदृढीकरण के काम में तेजी आ सके। साथ ही, मुख्यमंत्री कार्यालय को हर माह 11 व 26 तारीख को इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इन निवेशों के माध्यम से राज्य की राजस्व आय में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में कलक्टर ने जारी किए आदेश, कल भी बंद रहेंगे स्कूल

धरातल पर उतरे निवेश, आमजन को मिले लाभ

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भी ऊर्जा के क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) प्रोजेक्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, आरई पार्क, हाइब्रिड प्रोजेक्ट ट्रांसमिशन, सीएनजी, विंड प्रोजेक्ट, थर्मल प्रोजेक्ट सहित विभिन्न सेक्टर्स में एमओयू हुए हैं। उन्होंने इन सेक्टर्स में हुए प्रत्येक एमओयू के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जिससे सभी निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरें तथा आमजन को इसका लाभ मिले।

Hindi News / Jaipur / ऊर्जा विभाग के एमओयू की समीक्षा बैठक, सीएम भजन लाल ने अफसरों को दिया निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो