अब ड्राइवर भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का बढेगा वेटेज
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने के बाद राजस्थान में ही दसवीं पास ड्राइवरों की भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान का वेटेज बढ़ाने की मांग उठने लगी। इस पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने को लेकर ऑनलाइन सर्वे भी कराया।Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का वेटेज हुआ दोगुना, आदेश जारी
इधर बोर्ड ने दिए ये संकेत, जल्द होगी महत्वपूर्ण घोषणा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चार अप्रेल को संकेत दिए हैं कि बहुत ही जल्द ड्राइवर भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान जीके का वेटेज बढाया जाएगा।वाहन चालक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान (जीके) वेटेज को लेकर जल्द ही एक महत्वपूर्ण घोषणा की जाएगी। यह निर्णय अभ्यर्थियों के लिए सकारात्मक होगा और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करेगा।