scriptराजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा कब होगी? बताए सरकार, 30 लाख परेशान युवा कर रहे इंतजार | Rajasthan government should Tell when Safai Karamchari Recruitment Exam will be held 30 lakh Worried Youth are Waiting | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा कब होगी? बताए सरकार, 30 लाख परेशान युवा कर रहे इंतजार

Safai Karmchari Bharti Update : राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा कब होगी? 30 लाख युवा कर रहे इंतजार। साथ उनकी मांग है कि ‘फीस लौटाओ या फिर विज्ञप्ति जारी करके नौकरी दो’।

जयपुरApr 04, 2025 / 08:31 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan government should Tell when Safai Karamchari Recruitment Exam will be held 30 lakh Worried Youth are Waiting
Safai Karmchari Bharti Update : राजस्थान सरकार या तो हमारी फीस लौटा दो या फिर भर्ती निकाल परीक्षा करो दो। बार-बार भर्ती निकाली जाती है और फीस लेकर आवेदन करवाए जाते हैं। जैसे ही नौकरी की उम्मीद जगती है तो भर्ती रद्द हो जाती है। यह पीड़ा है राज्य के 30 लाख युवाओं की, जो सफाई कर्मचारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

तीन बार निकल चुकी सफाई कर्मचारी भर्ती

राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए तीन बार निकल चुकी सफाई कर्मचारी भर्ती दो साल में भी पूरी नहीं हो पाई है। दरअसल, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 13 हजार 184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली थी। जिसे अप्रेल-2023 में रद्द कर दिया गया। इसके बाद भजनलाल सरकार ने 24 हजार 797 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसे अगस्त 2024 में रद्द कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर प्रदेश सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर निकाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती को वापस ले लिया है।

अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता

अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती में अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता लागू की गई थी। इसको लेकर प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज ने विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने 7 दिन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन जारी रखा था। फिर सरकार ने जयपुर में भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल

बेरोजगार ठगा सा कर रहे है महसूस

सरकार युवाओं से मजाक क्यों कर रही है। सरकार और अफसर निष्क्रिय हो चुके हैं। तीन बार रद्द होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
ईरा बोस, प्रदेशाध्यक्ष, युवा हल्ला बोल

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा कब होगी? बताए सरकार, 30 लाख परेशान युवा कर रहे इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो