scriptRajasthan Diwas के मौके पर भजनलाल सरकार इन 6 जिलों में करेगी राज्य स्तरीय समारोह, जानिए आपके लिए क्या रहेगा खास | Rajasthan Government Will Organize Special Programs In 6 Districts Of Rajasthan On 30th March | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Diwas के मौके पर भजनलाल सरकार इन 6 जिलों में करेगी राज्य स्तरीय समारोह, जानिए आपके लिए क्या रहेगा खास

Rajasthan Government Program: 26 को बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा। 27 को भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से 28 मार्च को भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित होगा।

जयपुरMar 24, 2025 / 08:38 am

Akshita Deora

Rajasthan Diwas 2025: राज्य सरकार राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम छह शहरों में करेगी। पांच कार्यक्रम जयपुर से बाहर और दो कार्यक्रम जयपुर में होंगे।
पहले सरकार ने ज्यादातर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में ही तय किए थे, लेकिन अब बदलाव किया गया है। अब राज्य स्तरीय कार्यक्रम बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा में भी होंगे। खास बात यह है कि इस बार से राजस्थान दिवस नव संवत् के दिन ही मनाया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग 25 मार्च को बाड़मेर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन करवाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

26 को बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा। 27 को भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से 28 मार्च को भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित होगा। 29 मार्च को कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा। 30 मार्च को जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को जयपुर में ही निवेश उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए एक-दो दिन में जगह तय कर दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Diwas के मौके पर भजनलाल सरकार इन 6 जिलों में करेगी राज्य स्तरीय समारोह, जानिए आपके लिए क्या रहेगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो