
ग्राम पंचायतों में ही बढ़ेंगे 5 हजार पद
हर ग्राम पंचायत में एक ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक का पद सृजित होगा। ऐसे में ढाई हजार नई ग्राम पंचायतें बनने पर ग्राम पंचायतों में ही 5 हजार पद सृजित करने होंगे। वहीं 8 नई जिला परिषदों का गठन होगा। हर जिला परिषद में औसत 13 अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों के पद सृजित करने होंगे। पंचायत समितियों में औसत 6 अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों के पद सृजित करने होंगे। करीब 100 नई पंचायत समितियों का गठन प्रस्तावित है। इस तरह सभी नई पंचायतीराज संस्थाओं में करीब 6 हजार पद सृजित होने का अनुमान है।युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
नई और पुनर्गठित पंचायतीराज संस्थाओं के प्रस्तावों पर जिला कलक्टर के स्तर पर आपत्तियां ली जा रही हैं। नई संस्थाओं का गठन होने पर नए पद भी सृजित होंगे। ऐसे में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।–मदन दिलावर, पंचायतीराज मंत्री