गर्मी का तांडव:
बीते दिन श्रीगंगानगर का तापमान 45.9°C दर्ज हुआ, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था। चूरू में 45.6°C, बीकानेर में 45.2°C, और जैसलमेर में 44.6°C तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। नगर निगम ने राहत के लिए ट्रैफिक पॉइंट्स पर पानी का छिड़काव और ग्रीन शेड लगाए हैं।
क्या है नौ तपा (9 Tapa)
नौ तपा वो समय होता है जब सूरज की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं। यह अवधि आमतौर पर 25 मई से 2 जून तक मानी जाती है। इस दौरान गर्मी और लू का प्रभाव चरम पर होता है। ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बेहद जरूरी है।सावधानियां जरूरी:
दिन में 12 से 4 बजे तक बाहर जाने से बचें।
पानी और नींबू शर्बत जैसे तरल पदार्थ ज्यादा लें।
बच्चों और बुजुर्गों को तेज धूप से दूर रखें।
सिर को ढककर निकलें और गमछा, टोपी या छतरी का इस्तेमाल करें।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में कई जिलों में हल्की बारिश और आंधी राहत दे सकती है, लेकिन 9 तपा के दौरान तापमान और बढ़ने की आशंका है।