एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट हुआ तबादला
मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए, फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश हैं। उनका बीते सप्ताह ही राजस्थान तबादला हुआ और राजस्थान हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश
एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट तबादला किया गया है।
2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश किए गए नियुक्त
न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन 21 सितम्बर 2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। वे 21 जून 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त हुए और 2 मार्च 2016 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से एलएलबी की और लंदन स्थित किंग्स कॉलेज से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की, जुलाई 1986 में वकालत की शुरूआत की।
इन मामलों की है विशेषज्ञता
मुख्य न्यायाधीश श्रीराम की शिपिंग व अन्तरराष्ट्रीय कारोबार से सम्बन्धित कानून के साथ ही पोर्ट्स एक्ट, कस्टम एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट व मैरिन इंश्योरेंस व कंपनी लॉ मामलों में भी विशेषज्ञता है। वे सामाजिक मुद्दों पर लोगों की मदद करते रहे हैं, वहीं एनजीओ में भी पदाधिकारी रहे। उनकी गोल्फ खेलने व देश-विदेश भ्रमण में रूचि रही है।