scriptRajasthan : हाईकोर्ट ने भजनलाल सरकार और आयोग से मांगा जवाब, चुनाव नहीं कराने से जुड़ा है पूरा मामला.. | Rajasthan High Court sought reply from Bhajanlal government and commission, the whole matter is related to not holding elections. | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : हाईकोर्ट ने भजनलाल सरकार और आयोग से मांगा जवाब, चुनाव नहीं कराने से जुड़ा है पूरा मामला..

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जयपुरApr 29, 2025 / 11:47 am

Manish Chaturvedi

Madurai High Court
प्रदेश की 55 नगर पालिकाओं का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद अब तक चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह याचिका पूर्व विधायक संयम लोढ़ा द्वारा दायर की गई थी।
हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पंचायती राज अधिनियम और संबंधित कानूनों के अनुसार किसी भी नगर पालिका या निकाय का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही चुनाव कराना आवश्यक है। कोर्ट ने कहा कि कि नगर पालिकाओं के कार्यकाल समाप्त होने के इतने समय बाद भी चुनाव क्यों नहीं कराए गए।
याचिका में कहा गया कि प्रदेश की 55 नगर पालिकाओं का कार्यकाल 25 नवंबर 2024 को समाप्त हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक नए चुनावों की घोषणा नहीं की गई है। इससे इन क्षेत्रों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बिना प्रशासन चल रहा है।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस दिया है कि वे अगली सुनवाई से पहले जवाब दाखिल करें कि आखिर अब तक चुनाव क्यों नहीं कराए गए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : हाईकोर्ट ने भजनलाल सरकार और आयोग से मांगा जवाब, चुनाव नहीं कराने से जुड़ा है पूरा मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो