scriptRajasthan: दिल्ली से खाटू आ रही कार के परखच्चे उड़े, मदद मांगता ट्रक चालक जिंदा जल गया… दो भीषण हादसों में कई लोगों की मौत | rajasthan-highway-accidents-kotputli-bhilwara-4-died-khatu-shyam-ji | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: दिल्ली से खाटू आ रही कार के परखच्चे उड़े, मदद मांगता ट्रक चालक जिंदा जल गया… दो भीषण हादसों में कई लोगों की मौत

Horrific Accident In Rajasthan: वहीं, दूसरा हादसा भीलवाड़ा जिले के लाडपुरा पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो टैंकरों को टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई और एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया।

जयपुरMar 21, 2025 / 09:42 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Highway Accident: राजस्थान में शुक्रवार सुबह दो अलग.अलग सड़क दुर्घटनाओं ने कोहराम मचा दिया। पहला हादसा कोटपूतली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग.48 पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं की एक कार को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरा हादसा भीलवाड़ा जिले के लाडपुरा पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो टैंकरों को टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई और एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया।
कोटपूतली हादसाः खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रेलर ने मारी टक्कर

कोटपूतली में सुबह के समय दिल्ली.जयपुर हाईवे पर मोरदा पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी थे। मृतकों में रेखा, कामेरा और आठ साल का बच्चा पार्थ शामिल है।
भीलवाड़ा हादसाः तीन वाहनों की टक्कर से लगी भीषण आग, ट्रक ड्राइवर जिंदा जला

दूसरा हादसा भीलवाड़ा जिले के लाडपुरा चौराहे पर हुआ, जहां सुबह के समय एक ओवरस्पीड ट्रक ने दो टैंकरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहनों में आग लग गई और ट्रक का गेट लॉक होने के कारण चालक जिंदा जल गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में पहले से हुए एक हादसे के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, जिससे लाडपुरा पुलिया पर भारी ट्रैफिक था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सामने खड़े सीमेंट और डीजल टैंकर से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक के टायरों में आग लग गई, जिसने दोनों टैंकरों को भी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में 45 वर्षीय ट्रक ड्राइवर शंभू लाल धाकड़ ;निवासी फूलजी खेड़ा, की मौत हो गई। ट्रक का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण वह समय रहते बाहर नहीं निकल सका और आग की लपटों में घिर गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे धीरे.धीरे क्लियर करवाया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: दिल्ली से खाटू आ रही कार के परखच्चे उड़े, मदद मांगता ट्रक चालक जिंदा जल गया… दो भीषण हादसों में कई लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो