Sunita Williams को अपनी जेब से ओवरटाइम देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
Sunita Williams Return: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने के लिए अपनी जेब से भुगतान करेंगे।
Sunita Williams Overtime: नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जो सिर्फ आठ दिनों की मिशन पर गए थे, तकनीकी दिक्कतों के कारण इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से अधिक समय से फंसे हुए थे। 19 मार्च को सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर करीब 9 माह 14 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर पहुंचे। इस बीच, उनकी लंबी अवधि की अंतरिक्ष यात्रा के लिए मिलने वाली सैलरी चर्चा में बनी थी कि क्या उन्हें इतने दिन अंतरिक्ष में रखने का ओवरटाइम दिया जाएगा। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने के लिए अपनी जेब से भुगतान करेंगे। ट्रम्प ने अंतरिक्ष यात्रियों को वापस घर लाने के लिए इस्तेमाल किए गए स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम अंतरिक्ष यान के लिए एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया।
ट्रंप से जब दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा, अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं अपनी जेब से भुगतान करुंगा और मैं एलन मस्क को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि सोचिए अगर वे हमारे पास नहीं होते तो क्या होता।
साधारण कर्मचारियों की तरह वेतन
NASA के अंतरिक्ष यात्री विलमोर और विलियम्स को साधारण सरकारी कर्मचारियों की तरह ही एक मानक वेतन दिया जाता है। वे हफ्ते में 40 घंटे काम करते हैंऔर ओवरटाइम, सप्ताहांत या छुट्टियों के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलता है। पिछले साल NASA के अंतरिक्ष यात्रियों ने 152,000 डॉलर से अधिक कमाए।
रोजमर्रा के खर्च के लिए मिलते हैं पैसे
अंतरिक्षयात्रियों को आधिकारिक सरकारी कर्मचारियों के रूप में माना जाता है, जो अपनी ड्यूटी के तहत यात्रा करते हैं। इस कारण NASA उनके परिवहन, आवास और भोजन जैसे खर्चों को कवर करता है। इसके साथ ही, उन्हें रोज़ाना के छोटे-मोटे खर्चों के लिए एक अतिरिक्त राशि दी जाती है, जिसे “इंसीडेंटल्स” कहते हैं। अभी यह राशि 5 डॉलर प्रति दिन निर्धारित है। विलमोर और विलियम्स ने अंतरिक्ष में 286 दिन गुजारे, जिसके लिए प्रत्येक को 1,430 डॉलर प्राप्त होते हैं।
9 महीने 14 दिन बाद वापसी
नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) अंतरिक्ष में 9 महीने और 14 दिन गुजारने के बाद सही सलामत धरती पर लौट चुके हैं। दोनों को लेकर पहुंचे स्पेस एक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) को इस यात्रा में कुल 17 घंटे का समय लगा। सुनीता और बुच ने भारतीय समय (Sunita Williams Return Updates) के अनुसार सुबह 19 मार्च 2025 की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा(Florida) के तट पर पानी में लैंड किया।