मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल पर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि लोअर बेसमेंट में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं भवन के ऊपरी हिस्से का करीब 70 प्रतिशत स्ट्रक्चर निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण में राजस्थान की पारंपरिक कलात्मक स्थापत्य शैली को प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है। भवन की बाहरी दीवारों पर धौलपुर सैंडस्टोन का सुंदर प्रयोग किया जाएगा, जो इसकी भव्यता में चार चांद लगाएगा।
नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और छह मंजिलों का निर्माण प्रस्तावित है। बेसमेंट में वाहन पार्किंग की सुविधा होगी, जबकि मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाइनिंग एरिया, फव्वारे, हैंगिंग झूमर और एट्रियम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम बनाया जाएगा, जबकि छत पर खूबसूरत टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल और योग कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को भी भव्य रूप में प्रदर्शित करेगा।