scriptDating App पर दोस्ती के बाद कई अरमान लेकर मिलने गया लड़का, वहां एक दम से वक्त, हालात और जज्बात… तीनों ही बदल गए, फूट-फूटकर रोया | rajasthan-jaipur-dating-app-fraud-man-assaulted-looted-loan-scam | Patrika News
जयपुर

Dating App पर दोस्ती के बाद कई अरमान लेकर मिलने गया लड़का, वहां एक दम से वक्त, हालात और जज्बात… तीनों ही बदल गए, फूट-फूटकर रोया

Dating App Fraud: कुछ ही देर में दरवाजा बजा और पता चला कि चार से पांच युवक आए हैं। सुमित ने दरवाजा खोलकर सभी को अंदर बुला लिया। उसके बाद महेन्द्र को घेर लिया गया।

जयपुरApr 04, 2025 / 11:30 am

JAYANT SHARMA

Jaipur News: डेटिंग एप से अक्सर फ्रॉड और स्कैंडल के मामले भी सामने आते हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग सबक नहीं लेते और आभासी दुनिया के चक्कर में पड़ जाते हैं। इसी तरह का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जयपुर से। राजधानी की वैशाली नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को भी इस पूरे मामले पर यकीन नहीं हो रहा है।
जयपुर में रहकर काम करता है युवक, मोबाइल पर तलाश रहा था दोस्त
दरअसल झुंझुनू जिले का रहने वाला युवक महेन्द्र इस घटना का शिकार हुआ है। वह जयपुर के वैशाली नगर इलाके में एक प्राईवेट जॉब करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसने 1 अप्रैल 2025 को एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया था। इस ऐप पर उसकी मुलाकात सुमित सोनी नाम के युवक से हुई। दोनों में बातचीत हुई और उसके बाद मुलाकात का समय तक किया गया। सुमित ने महेन्द्र को वैशाली नगर के अग्रसेन सर्किल के पास मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचने के बाद दोनों सुमित के फ्लैट पर चले गए। वहां दोनों में बातचीत हुई और दोनों ने रिलेक्स किया।
दरवाजा बजा और अंदर आ गई सुमित की गैंग, फोन खींचा और मारपीट की
कुछ ही देर में दरवाजा बजा और पता चला कि चार से पांच युवक आए हैं। सुमित ने दरवाजा खोलकर सभी को अंदर बुला लिया। उसके बाद महेन्द्र को घेर लिया गया। महेन्द्र से फोन छीन लिया और उसके कपड़े उतार दिए। उसके बाद उसका वीडियो बनाया और कहा कि इसे वायरल कर देंगे। अचानक हुए हमले और मारपीट से महेन्द्र घबरा गया। उसने वीडियो डिलिट करने के लिए कहा तो सुमित ने रुपए मांगे।
खाते से पूरा कैश ट्रांसफर कराया, उसके अलावा पीडित के नाम से लोन भी उठा लिया
महेन्द्र की जेब में ज्यादा पैसा नहीं था। सुमित ने महेन्द्र को पीटा और उसे ऑन लाइन तरीके से खाते की जानकारी ली। पता चला खाते में करीब 68000 रुपए हैं। मारपीट कर सारे रुपए ट्रांसफर करा लिए। सुमित ने अपने और करण नाम के एक युवक के खातों में सारा पैसा ट्रांसफर करा लिया। इतना करने पर भी सुमित और उसके साथियों का मन नहीं भरा तो उन्होनें महेन्द्र के फोन से दो तीन लोन एप और डाउनलोड करा लिए। इन लोन एप से लोन भी ले लिया। पता चला कि एक एप ने तो तुरंत ही 11000 रुपए का लोन भी महेन्द्र को दे दिया जो सुमित ने अपने खातों में ट्रांसफर करा लिया। इन सबके बाद महेन्द्र को वहां से भगा दिया और पुलिस के पास जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महेन्द्र ने अपने परिवार को आपबीती बताई और और अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

Hindi News / Jaipur / Dating App पर दोस्ती के बाद कई अरमान लेकर मिलने गया लड़का, वहां एक दम से वक्त, हालात और जज्बात… तीनों ही बदल गए, फूट-फूटकर रोया

ट्रेंडिंग वीडियो