scriptआइपीएल 2025 के मैच टिकट पर बड़ा अपडेट, सिर्फ इतने रुपए खर्च कर मैच देख सकेंगे स्टूडेंट्स | Rajasthan Jaipur IPL 2025 Match Tickets Big Update Students will be able to watch Match by Spending just this Much Money | Patrika News
जयपुर

आइपीएल 2025 के मैच टिकट पर बड़ा अपडेट, सिर्फ इतने रुपए खर्च कर मैच देख सकेंगे स्टूडेंट्स

IPL 2025 : आइपीएल 2025 के मैच टिकट पर बड़ा अपडेट। राजस्थान रॉयल के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और आरआर के सीईओ जैक लश मैक्रम ने बुधवार को पत्रकारों से आइपीएल की तैयारियों पर बात की।

जयपुरMar 06, 2025 / 10:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur IPL 2025 Match Tickets Big Update Students will be able to watch Match by Spending just this Much Money
IPL 2025 : विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा। गुलाबीनगर का एसएमएस स्टेडियम भी मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बार का आइपीएल पिछल लीग से कई मायनों में अलग होगा। दर्शक चौके-छक्कों के साथ राजस्थान संस्कृति से रू-ब-रू होंगे। मुकाबलों के दौरान के मनोरंजन के लिए राजस्थानी यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए आइपीएल का टिकट मात्र 500 रुपए रखा गया है। इसके लिए उन्हें अपनी आइडी दिखानी होगी। इसके अलावा हम भविष्य में एसएमएस स्टेडियम की क्षमता में विस्तार का प्रयास करेंगे जिससे यह स्टेडियम भी देश और विश्व में अपना स्थान बनाए। हमारा प्रयास है कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो। यह कहना था राजस्थान रॉयल के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना का। खन्ना और आरआर के सीईओ जैक लश मैक्रम ने बुधवार को पत्रकारों से आइपीएल की तैयारियों पर बात की।

ऑनलाइन टिकट अगले सप्ताह से…

आरआर के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैचों के ऑनलाइन टिकट अगले सप्ताह लाइव होंगे। जबकि ऑफ लाइन मैच के सप्ताह भर पहले शुरू होंगे। इसके अलावा आरआर की ओर से पूर्व के वर्ष की भांति सफाई कर्मियों, आदि लोगों के लिए मैच देखने की व्यवस्था की जाएगी। खन्ना ने कहा कि साउथ में प्रेसीडेंट बॉक्स के स्थान पर अब गैलरी बनाई जा रही है जिससे 500 से अधिक लोग मैच देख सकेंगे। हमारा पूरा प्रयास है कि एसएमएस में चल रहा कार्य आइपीएल से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा।

आरआर 11 से करेगी अभ्यास

सीईओ मैक्रम ने बताया कि स्टार क्रिकेटर्स से सजी होम टीम राजस्थान रॉयल्स के अधिकांश खिलाड़ी 11 मार्च को गुलाबीनगर में अभ्यास शुरू कर देंगे। कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल आदि कुछ खिलाड़ी 12-13 मार्च को यहां पहुंचेंगे। टीम को 20 मार्च को अपने मुकाबलों के लिए रवाना होना है। स्पोर्टिंग स्टाफ 9 मार्च को यहां आ जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा राजस्थान रायल्स का पहला मैच

राजस्थान रायल्स का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। हमारा प्रयास है कि मैचों के साथ ही हम एसएमएस स्टेडियम के सुधार और क्रिकेट में बढ़ोतरी में सहयोग करें। हम इसके भी प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / आइपीएल 2025 के मैच टिकट पर बड़ा अपडेट, सिर्फ इतने रुपए खर्च कर मैच देख सकेंगे स्टूडेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो