Jaipur News: दूसरे ने रामवीर के हाथ से फोन छीन लिया और दोनों जाने लगे। अचानक रामवीर ने शोर मचाया तो फोन छीनने वाला युवक तो वहां से फरार हो गया और भीड़ में ओझल हो गया। लेकिन दूसरा युवक जिसके हाथ में चाकू था उसने रामवीर पर हमला करने की कोशिश की और चाकू मारने का प्रयास किया।
जयपुर•Apr 05, 2025 / 11:52 am•
JAYANT SHARMA
Hindi News / Jaipur / क्या गुंडा बनेगा… लूट की कोशिश के बाद लुटेरे ने खुद को मारे चाकू, इलाज कराकर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. रोचक मामला