एसपी सुधीर चौधरी के अनुसार, यह कार्रवाई “ऑपरेशन नशा विहान” के तहत की गई है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ जोधपुर रेंज स्तर पर चलाया जा रहा अभियान है। पुलिस ने इससे पहले क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शादी या धार्मिक आयोजनों में नशा नहीं परोसने के लिए प्रेरित किया था।
यह भी पढ़ें:
हैलो,क्या मिलने आ सकती हो, सरप्राइज है ? पहली डेट पर पहुंची नाबालिग को प्रेमी ने… पूरी गैंग थी वहां पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो झलारिया गांव निवासी भगाराम के घर में हुए विवाह समारोह का है, जिसमें भगाराम और उसके सहयोगी टीकूराम ने परंपरागत रूप से अफीम की पेशकश की थी। इस कृत्य को रिकॉर्ड कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें:
दूल्हे ने फेरों के बाद दुल्हन को ले जाने से किया इंकार, दुल्हन भी तगड़ी निकली, किया ऐसा काम..हाथ जोड़कर ले गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भणियाणा के एसएचओ देवाराम की टीम ने भगाराम और टीकूराम के साथ अन्य सहयोगियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।