scriptRajasthan Monsoon: राजस्थान में 11 जिलों में मानसून भारी, आज अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें कारण | Rajasthan Monsoon: Effect of cyclonic circulation in Rajasthan, alert of heavy to very heavy rain in 11 districts today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में 11 जिलों में मानसून भारी, आज अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें कारण

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा में पानी की बंपर आवक होने पर बैराज के 5 गेट खोलने पड़े।

जयपुरJul 02, 2025 / 01:46 pm

anand yadav

हाड़ौती में मूसलाधार, कोटा बैराज के 5 गेट खोले, पत्रिका फोटो

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश हुई। कई इलाकों में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने पर नदियों और बांधों में पानी उफान पर आ गया। कोटा में पानी की बंपर आवक होने पर बैराज के 5 गेट खोलने पड़े।

तीन दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट

परिसंचरण तंत्र के कारण आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में आज भी भारी से अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जबकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने के आसार हैं। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश, पत्रिका फोटो

इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद उदयपुर जिले में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती अंचल में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का दौर स​क्रिय रहा है।

भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में हाड़ौती अंचल समेत कई इलाकों में बीते 24 घंटे में मेघ जमकर मेहरबान हुए। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। झालावाड़ जिले के परवन डेम पर 225, भीमसागर 205 और खानपुर में 199 मिमी बारिश मापी गई।
हाड़ौती में तेज बारिश से नदियां उफान पर, पत्रिका फोटो

इन इलाकों में मूूसलाधार बारिश

अजमेर में गोयला 180, केकड़ी 129, भिनाय 112, नसीराबाद 91, सरवाड़ 84, बारां में शेरगढ़ 185, छीपाबड़ोद 75, ब्यावर में नारायण सागर 129, मसूदा 101, भीलवाड़ा में गुलाबपुरा 145, हुरड़ा 125, जैतपुरा 110, रूपाहेली 107, नाहरसागर 90, चित्तौड़गढ़ में भैंसरोडगढ़ 128, झालवाड़ 91, छापीडेम 130, असनावर 178, अकलेरा 107, झालरापाटन 97 मिमी बारिश दर्ज हुई।
कोटा में जवाहर सागर 165, रामगंजमंडी 19, सांगोद 127, सावन भादो 127, गांधी सागर 112, कनवास 116, कोटा बैराज 94, लाडपुरा 90, टोंक जिले में मालपुरा 147 और बीसलपुर डेम पर 70 मिमी बारिश मापी गई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: राजस्थान में 11 जिलों में मानसून भारी, आज अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो