scriptRajasthan Monsoon: राजस्थान के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले 140 मिनट में झमाझम की संभावना | Rajasthan Monsoon IMD has issued a yellow alert in these 5 districts heavy rain in next 140 minutes | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले 140 मिनट में झमाझम की संभावना

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है।

जयपुरJul 06, 2025 / 01:08 pm

Lokendra Sainger

rajasthan monsoon

Photo- Patrika

Rajasthan Rain: राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूर्वी हिस्से में सक्रिय रहा। मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके असर से जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है।
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 8.56 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा बोंली में 5.2 इंच और सवाईमाधोपुर में 4.96 इंच बारिश हुई।

5 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर ने बारां, कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की भी संभावना है।

सवाई माधोपुर में जमकर बरसे बदरा

पिछले 24 घंटो में राज्य के सवाई माधोपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चुरू व सिरोही जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी व भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश चौथ का बरवाडा, सवाई माधोपुर में 214 मिमी. दर्ज हुई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले 140 मिनट में झमाझम की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो