scriptराजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम | Rajasthan More than 2500 Gram Panchayats can increase Reorganization Work Completed by 4 June | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम

Rajasthan News : राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नवसृजन के प्रस्ताव बनाने का कार्य पूरा हो गया है। प्रस्तावों पर 6 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।

जयपुरApr 08, 2025 / 08:09 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan More than 2500 Gram Panchayats can increase Reorganization Work Completed by 4 June
Rajasthan News : राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नवसृजन के प्रस्ताव बनाने का कार्य पूरा हो गया है। जिला स्तर पर इन पंचायतों के प्रारूप का सोमवार को प्रकाशन कर आपत्तियां मांगी हैं। इन प्रस्तावों के बाद राज्य में ढाई हजार नई ग्राम पंचायतें बढ़ सकती हैं। वहीं नई पंचायत समितियों की संख्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में अभी करीब 11304 ग्राम पंचायत हैं और 352 पंचायत समितियां हैं।

6 मई तक ली जाएंगी प्रस्तावों पर आपत्तियां

प्रस्तावों पर 6 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण 7 से 13 मई तक किया जाएगा। पंचायतों के पुनर्गठन का काम 4 जून तक पूरा होगा।

मरुस्थलीय जिलों में होगा सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतों का सृजन

राज्य में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतों का सृजन मरुस्थलीय जिलों में होगा। वहां 2 हजार की आबादी पर प्रस्तावबनाए हैं। अन्य जिलों में न्यूनतम 3 हजार की जनसंख्या पर प्रस्ताव तैयार किए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

कहां कितने प्रस्ताव…

जिला – ग्राम पंचायत – पंचायत समिति
जोधपुर – 244 – 14
बाड़मेर – 277 – 08
भीलवाड़ा – 121 – 03
जयपुर – 143 – 04
डूंगरपुर – 87 – 04
पाली – 50 – 02
सिरोही – 50 – 03
जालोर – 109 – 07
कोटा – 54 – 04
झालावाड़ – 18 – 00
अजमेर – 43 – 00
भरतपुर – 30 – 00
झुंझुनूं – 70 – 03
नागौर – 81 – 04
सवाईमाधोपुर – 39 – 01
दौसा – 89 – 04
करौली – 69 – 03
डीग – 00 – 01
बालोतरा – 74 – 04
जैसलमेर – 45 – 02
हनुमानगढ़ – 14 – 00
बारां – 46 – 02 ।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम

ट्रेंडिंग वीडियो