scriptNautapa: आखिर नौतपा में क्यों तपती है धरती, नौ दिन की भयंकर गर्मी का ये रहा रहस्य | rajasthan nautapa why earth scorches during nine days of extreme heat | Patrika News
जयपुर

Nautapa: आखिर नौतपा में क्यों तपती है धरती, नौ दिन की भयंकर गर्मी का ये रहा रहस्य

What is Nautapa: धोरों की धरती यानी राजस्थान में नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। इसकी शुरुआत के साथ ही सूर्य की तपिश अपने चरम पर है। आज हम आपको बताएंगे कि नौतपा क्या है और इसमें धरती क्यों तपती है।

जयपुरMay 26, 2025 / 02:23 pm

Kamal Mishra

Nautapa

क्या है नौतपा (पत्रिका फाइल फोटो)

Why Does Earth Heat up During Nautapa: 25 मई यानी बीते दिन रविवार को सूरज की पहली किरण के साथ नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। नौ दिनों तक रहने वाला नौतपा सिर्फ भयंकर गर्मी के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक और ज्योतिष संदेश छुपा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इसका असर मानवीय जीवन पर गहरा पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

रविवार सुबह नौ बजकर 31 मिनट पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होते ही नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। इस दरमियान पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी सबसे कम मानी जाती है। ऐसे में इन दिनों सूर्य की किरणें बेहत तीव्र होती हैं और गर्मी असहनीय स्तर तक पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें

तीव्र हवाओं व मेघगर्जन की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


क्या कहते हैं ज्योतिष


-जब सूर्य वृषभ राशि में 10 से 23 डिग्री के बीच विचरण करता है और चंद्रमा आर्द्रा से स्वाति नक्षत्र तक रहता है, तब नौतपा बनता है।
-इस साल संवत 2082 में राजा और मंत्री दोनों की भूमिका सूर्य निभा रहे हैं, जिससे गर्मी की तीव्रता और अधिक होने की आशंका जताई गई है।
-इस समय राहु और मंगल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, इसका असर हवाओं में हलचल और अचानक मौसम परिवर्तन के रूप में देखने को मिल सकता है।
-वायुमंडलीय मंडल ‘वायु’ प्रधान है, जिससे तेज आंधी और तूफान की भी संभावना जताई जा रही है।

क्या कहना है जयपुर मौसम केंद्र निदेशक का


निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, नौतपा के दौरान तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है। जैसलमेर और फलौदी जैसे इलाकों में यह 48 डिग्री तक भी जाने का अनुमान है। हालांकि, नौतपा के नौ दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

नौतपा का क्या मतलब है


यह केवल मौसम का एक दौर नहीं है, बल्कि लोक मान्यता और अनुभव के आधार पर यह पृथ्वी के स्वास्थ्य से जुड़ी एक चेतावनी भी है। मान्यता है कि जैसे मां गर्भ में नौ महीने तक शिशु को पोषित करती है, वैसे ही नौतपा के नौ दिन धरती को शुद्ध और संतुलित रखने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर की सरकारी स्कूल ने सभी चौंकाया, बिना संसाधन किया ऐसा काम…पढ़े पूरी खबर


अगर इन दिनों पर्याप्त धूप नहीं मिली, तो टिड्डियों, चूहों, बिच्छुओं, विषाणुओं और यहां तक कि बेमौसम आंधियों का खतरा भी बढ़ सकता है। यह केवल ग्रामीण कहावतें नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे वर्षों की पर्यवेक्षण और अनुभव की परछाईं है।

नौतपा में क्या है एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर की सलाह


-डॉ. विशाल गुप्ता के मुताबिक, नौतपा के दौरान शरीर का तापमान सामान्य से अधिक बना रहता है।
-लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कुछ खास सावधानियां जरूरी हैं।
-नींबू पानी, छाछ और फलों का भरपूर सेवन करें।
-दोपहर 12 से शाम चार बजे तक घर के अंदर रहें।
-हल्के, सूती और खुले कपड़े पहनें।
-सिर को ढककर ही बाहर निकलें।
ज्यादा तला-भुना और मसालेदार खाना न खाएं।

नौतपा में कैसा रहेगा आगामी दिनों का मौसम (एक अनुमान)


-26 मई को भरणी-कृतिका नक्षत्र के कारण गर्म हवा चलने की संभावना
-27 मई को रोहिणी नक्षत्र के कारण उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान
-28 मई को मृगशिरा नक्षत्र के कारण तेज गर्मी की संभावना
-29 मई को आर्द्रा नक्षत्र के कारण हल्की बूंदाबांदी का अनुमान
-30 मई को पुनर्वसु नक्षत्र के कारण गर्मी और बूंदाबांदी के आसार
-31 मई को पुष्य नक्षत्र के कारण तेज गर्मी और शाम को बूंदाबांदी के आसार
-एक जून को अश्लेषा नक्षत्र के कारण बारिश और अंधड़ की संभावना
-दो जून को मघा नक्षत्र के कारण बारिश के आसार

Hindi News / Jaipur / Nautapa: आखिर नौतपा में क्यों तपती है धरती, नौ दिन की भयंकर गर्मी का ये रहा रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो