दरअसल 5 फरवरी की रात राजधानी जयपुर में सीस्कीम क्षेत्र में एक्सिस बैंक की चेस्ट शाखा में 925 करोड़ रुपए रखे हुए थे और वहां बाहर ही सीताराम और एक अन्य साथी गश्त पर थे। आधी रात के बाद बैंक लूटने की फिराक में एक साथ करीब पंद्रह डकैत आए और उन्होनें चारों ओर से बैंक को घेर लिया। सी स्कीम जैसे पॉश इलाके में स्थित बैंक में 925 करोड़ रुपए रखे हैं, ये लुटेरों को भी पता नहीं था।
यह भी पढ़ें :
क्या 49000 करोड़ के PACL घोटाले की चपेट में आ गए पूर्व मिनिस्टर प्रताप सिंह, सवेरे-सवेरे ED Raid, क्या मिला घटना के अनुसारए देर रात एक इनोवा गाड़ी में सवार करीब 15 बदमाश बैंक में लूट की मंशा से पहुंचे थे। उन्होंने पहले बैंक में तैनात प्राइवेट गार्ड को बंधक बनाया और बैंक में घुसने की कोशिश की। तभी मौके पर मौजूद कांस्टेबल सीताराम ने खतरे को भांपते हुए हवाई फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही बदमाश घबरा गए और सीताराम के उपर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन सीताराम ने फिर से फायर किया और खुद को बचाने के साथ ही बैंक को अंदर से बंद कर लिया। साथ ही तुरंत पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें :
76 साल की हुई पुलिस, लेकिन डराने वाला है ये सच कांस्टेबल सीताराम की तत्परता और साहस ने न सिर्फ करोड़ों रुपये की लूट को रोका, बल्कि जयपुर पुलिस की साख को भी मजबूत किया। अकेले 15 बदमाशों का सामना करना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन सीताराम बिना डरे डटे रहे। सीताराम को भी पता नहीं था कि बैंक में इतना पैसा है। लेकिन बाद में जब पता चला तो दिमाग हिल गया।