scriptराजस्थान पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, रोस्टर प्रणाली से लगेगी ड्यूटी | Rajasthan policemen Duty will be imposed through roster system | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, रोस्टर प्रणाली से लगेगी ड्यूटी

जयपुर डीसीपी (ट्रैफिक) शहीन सी ने सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने की व्यवस्था को फिर से लागू किया है।

जयपुरMar 19, 2025 / 08:11 am

Lokendra Sainger

rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने सात महीने बाद ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली को फिर से लागू कर दिया है। अब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जाएगी और सॉफ्टवेयर के जरिए यह प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।

संबंधित खबरें

सॉफ्टवेयर से ड्यूटी के लिए शुरू हुई रोस्टर प्रणाली चरमराई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद डीसीपी (ट्रैफिक) शहीन सी ने सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने की व्यवस्था को फिर से लागू किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिसकर्मियों ने दी मेस बहिष्कार की चेतावनी, एक्शन में आए DGP साहू

पत्रिका ने यातायात पुलिस का उठाया मुद्दा

गौरतलब है कि रोस्टर प्रणाली भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिससे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हर महीने बदलती रहती थी और वे एक ही ट्रैफिक पॉइंट पर स्थिर नहीं रहते थे। पिछले सात महीने से यह व्यवस्था बंद थी, लेकिन हाल ही में पत्रिका द्वारा प्रकाशित खबर के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। शहर में 415 ट्रैफिक पॉइंट्स हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इनमें से 40 ट्रैफिक पॉइंट्स वसूली के लिए बदनाम हैं, और कई पुलिसकर्मी इन पॉइंट्स पर तैनात होने की इच्छा रखते हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, रोस्टर प्रणाली से लगेगी ड्यूटी

ट्रेंडिंग वीडियो