सॉफ्टवेयर से ड्यूटी के लिए शुरू हुई रोस्टर प्रणाली चरमराई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद डीसीपी (ट्रैफिक) शहीन सी ने सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने की व्यवस्था को फिर से लागू किया है।
पत्रिका ने यातायात पुलिस का उठाया मुद्दा
गौरतलब है कि रोस्टर प्रणाली भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिससे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हर महीने बदलती रहती थी और वे एक ही ट्रैफिक पॉइंट पर स्थिर नहीं रहते थे। पिछले सात महीने से यह व्यवस्था बंद थी, लेकिन हाल ही में पत्रिका द्वारा प्रकाशित खबर के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। शहर में 415 ट्रैफिक पॉइंट्स हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इनमें से 40 ट्रैफिक पॉइंट्स वसूली के लिए बदनाम हैं, और कई पुलिसकर्मी इन पॉइंट्स पर तैनात होने की इच्छा रखते हैं।