scriptRajasthan News : RIMS बनने पर RUHS से अलग होंगे मेडिकल और डेंटल कॉलेज, बड़े बदलाव की तैयारियां शुरू | Rajasthan RIMS Formed Medical and Dental Colleges will be Separated from RUHS Big Change Preparing | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : RIMS बनने पर RUHS से अलग होंगे मेडिकल और डेंटल कॉलेज, बड़े बदलाव की तैयारियां शुरू

Rajasthan News : बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) ने निर्णय लिया है कि आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस और आरयूएचएस डेंटल कॉलेज को विश्वविद्यालय से पृथक किया जाए।

जयपुरMay 16, 2025 / 08:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan RIMS Formed Medical and Dental Colleges will be Separated from RUHS Big Change Preparing
विकास जैन
Rajasthan News :
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) शुरू करने से पहले राज्य सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) ने निर्णय लिया है कि आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस और आरयूएचएस डेंटल कॉलेज को विश्वविद्यालय से पृथक किया जाए। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव के लागू होने पर आरयूएचएस का कार्यक्षेत्र केवल संबद्ध मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की प्रशासनिक और परीक्षा गतिविधियों तक सीमित रह जाएगा।

प्रदेश में होंगे तीन बड़े चिकित्सा संस्थान

1- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस)।
2- मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी।
3- राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिस)।

आरयूएचएस कॉलेज बनेगा रिम्स का आधार

यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को ही रिम्स के रूप में विकसित किया जाएगा। यह वही मॉडल है, जैसा कि एम्स में अपनाया गया है, जहां कॉलेज और विश्वविद्यालय एक ही संस्थान के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं, अपनी परीक्षाएं और प्रशासनिक निर्णय स्वयं लेते हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

अभी यह प्रस्ताव निर्णयाधीन है

अभी यह प्रस्ताव निर्णयाधीन है। इसके लागू होने पर आरयूएचएस केवल विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करेगा, जबकि रिम्स एक स्वतंत्र संस्थान होगा, जैसा कि एस का मॉडल है। बजट घोषणा में भी यही कहा गया था कि आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज को रिम्स के रूप में विकसित किया जाएगा।
अंबरीश कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव

आरयूएचएस की शुरूआत और विकास

आरयूएचएस की स्थापना एक अशैक्षणिक केंद्र के रूप में हुई थी। बाद में इसमें दो प्रमुख कॉलेज-राजकीय डेंटल कॉलेज और आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को संघटक कॉलेज के रूप में जोड़ा गया था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : RIMS बनने पर RUHS से अलग होंगे मेडिकल और डेंटल कॉलेज, बड़े बदलाव की तैयारियां शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो