प्रदेश में होंगे तीन बड़े चिकित्सा संस्थान
1- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस)।2- मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी।
3- राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिस)।
आरयूएचएस कॉलेज बनेगा रिम्स का आधार
यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को ही रिम्स के रूप में विकसित किया जाएगा। यह वही मॉडल है, जैसा कि एम्स में अपनाया गया है, जहां कॉलेज और विश्वविद्यालय एक ही संस्थान के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं, अपनी परीक्षाएं और प्रशासनिक निर्णय स्वयं लेते हैं।राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान
अभी यह प्रस्ताव निर्णयाधीन है
अभी यह प्रस्ताव निर्णयाधीन है। इसके लागू होने पर आरयूएचएस केवल विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करेगा, जबकि रिम्स एक स्वतंत्र संस्थान होगा, जैसा कि एस का मॉडल है। बजट घोषणा में भी यही कहा गया था कि आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज को रिम्स के रूप में विकसित किया जाएगा।अंबरीश कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव