scriptराजस्थान में 17 मई से होगा RSS का प्रशिक्षण वर्ग, भागवत आज आएंगे जयपुर, होसबोले भी होंगे शमिल | Rajasthan RSS Training Camp 17 May Sarsanghchalak Mohan Bhagwat come to Jaipur Today Dattatreya Hosabale will also be Present | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 17 मई से होगा RSS का प्रशिक्षण वर्ग, भागवत आज आएंगे जयपुर, होसबोले भी होंगे शमिल

RSS Training Camp in Rajasthan : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान में प्रशिक्षण वर्ग 17 मई से 12 स्थानों पर होगा। सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अखिल भारतीय और क्षेत्र के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा।

जयपुरMay 16, 2025 / 08:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan RSS Training Camp 17 May Sarsanghchalak Mohan Bhagwat come to Jaipur Today Dattatreya Hosabale will also be Present
RSS Training Camp in Rajasthan : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान में प्रशिक्षण वर्ग 17 मई से 12 स्थानों पर होगा। इन वर्गों में विभिन्न आयु वर्ग के चार हजार से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अखिल भारतीय और क्षेत्र के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा।

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबंध

आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसवेक साधना, स्व-अनुशासन, त्यागपूर्ण जीवन, सामूहिक जीवन के सामंजस्य को सीखते हुए विविध प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और पानी की बचत को व्यवहार का हिस्सा बनाया जाएगा।

निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार रात को जयपुर आएंगे। वे अगले दिन एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों से अनौपचारिक चर्चा भी होगी। 17 मई रवाना हो जाएंगे। प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने बाद में आएंगे।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में दो पक्षों में विवाद, तलवारबाजी के बाद आगजनी, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात

कार्यकर्ता विकास वर्ग नागौर व सवाईमाधोपुर में

राजस्थान में इस बार 40 वर्ष तक की उम्र के स्वयंसेवकों के लिए कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (सामान्य) नागौर में और 40 से 65 वर्ष तक की आयु के स्वयंसेवकों के लिए कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (विशेष) सवाईमाधोपुर में आयोजित होगा।

तीन घोष वर्ग भी होंगे

चित्तौड़ प्रांत के केकड़ी, झालावाड़, निम्बाहेड़ा और उदयपुर में, जयपुर प्रांत के चूरू, रतनगढ़ व सीकर में और जोधपुर प्रांत के पाली, जालोर व बालोतरा में संघ शिक्षा वर्ग आयोजित होंगे। इन 12 वर्गों के अतिरिक्त तीन घोष वर्ग भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 17 मई से होगा RSS का प्रशिक्षण वर्ग, भागवत आज आएंगे जयपुर, होसबोले भी होंगे शमिल

ट्रेंडिंग वीडियो