scriptडिमार्केशन के बाद एक्शन…लोग खुद ही हटा रहे अतिक्रमण | Patrika News
जयपुर

डिमार्केशन के बाद एक्शन…लोग खुद ही हटा रहे अतिक्रमण

जेडीए जोन-07 के गांधी पथ पश्चिम में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को स्थानीय लोग और व्यापारी अपने स्तर पर ही हटा रहे हैं। जेडीए अधिकारियों की मानें तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां सड़क की चौड़ाई मापी गई। सड़क की चौड़ाई 80 फीट निर्धारित है। ऐसे में जिन लोगों के निर्माण सड़़क […]

जयपुरMay 17, 2025 / 06:32 pm

Amit Pareek

जेडीए जोन-07 के गांधी पथ पश्चिम में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को स्थानीय लोग और व्यापारी अपने स्तर पर ही हटा रहे हैं। जेडीए अधिकारियों की मानें तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां सड़क की चौड़ाई मापी गई। सड़क की चौड़ाई 80 फीट निर्धारित है। ऐसे में जिन लोगों के निर्माण सड़़क सीमा में थे, उनको नोटिस दिए गए। साथ ही जेडीए की टीम ने मौके पर डिमार्केशन भी किया। स्थानीय व्यापारी राजेंद्र सैन ने बताया कि अप्रेल में जेडीए ने नोटिस जारी किए थे। साथ ही डिमार्केशन भी जेडीए की टीम लगाकर गई थी।
बाउंड्री लाइन को किया पीछे

पिछले एक माह की बात करें तो 50 से अधिक लोगों ने बाउंड्री लाइन को पीछे कर लिया है। ये निर्माण लोगों ने करीब सवा किमी के दायरे में हटाए हैं। कई जगह तो रात में भी निर्माण हटाने का काम जारी है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब जेडीए ने नोटिस दे दिए तो कार्रवाई भी करेगा। ऐसे में सड़क को छोड़ते हुए निर्माण को पीछे कर लिया है।

कोर्ट आदेश के बाद जोन और सतर्कता शाखा की टीम ने मौका निरीक्षण किया था। नोटिस के साथ-साथ व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से समझाइश की थी। उसके बाद लोग अपने स्तर पर ही निर्माण हटा रहे हैं।
-कैलाश विश्नोई, महानिरीक्षक, पुलिस (जेडीए)

Hindi News / Jaipur / डिमार्केशन के बाद एक्शन…लोग खुद ही हटा रहे अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो