SI Paper Leak Case : बीकानेर और कोटा के बाद अब जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में चयनित पांच थानेदारों को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। कमिश्नर जोसफ ने इस संबंध में शुक्रवार रात को आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक, आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका, बेटी शोभा राइका के साथ थानेदार बनी मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव व सुरेन्द्र कुमार बगड़िया को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 39 के तहत बर्खास्त किया गया। राइका की बेटी शोभा की पांचवीं व बेटे देवेश की 37वीं रैंक आई थी। एसओजी सूत्रों के मुताबिक, राइका ने बेटा-बेटी को परीक्षा से 7 दिन पहले ही पेपर उपलब्ध करवाया था।
बगड़िया की बनी थी तीसरी रैंक
वहीं सीकर के धोद स्थित ढाका की ढाणी निवासी सुरेंद्र कुमार बगड़िया की तीसरी रैंक बनी थी। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के नूनिया गोठड़ा निवासी मोनिका जाट व अलवर के तिजारा के राजदोकी निवासी नीरज कुमार यादव ने हरियाणा की गैंग से क्रमश: 40 लाख व 20 लाख रुपए में पेपर खरीदा था।
उधर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने भी उपनिरीक्षक मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकिता गोदारा और मनीषा सिहाग को बर्खास्त किया। चार दिन पहले दो थानेदारों को बर्खास्त किया था और कोटा रेंज आईजी ने तीन थानेदारों को बर्खास्त किया था।