scriptJaipur News: भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दब गई मां-बेटे की चीख; दोनों की मौत; मंजर देख कांप गई देखने वालों की रूह | House Collapse in sambhar mother and son died | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दब गई मां-बेटे की चीख; दोनों की मौत; मंजर देख कांप गई देखने वालों की रूह

Jaipur News: परिवार के दो सदस्य घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।

जयपुरMar 01, 2025 / 09:00 am

Alfiya Khan

jaipur
Jaipur News: सांभरलेक। हबसपुरा पंचायत के रिनगी गांव में शुक्रवार तड़के एक मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मलबे के नीचे दबने से मां-बेटे की मौत हो गई जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
हादसा इतना भीषण था कि मां-बेटे की चीख मलबे में ही दबकर रह गई और दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 4.15 बजे किसान मेवाराम गुर्जर के मकान में हुआ। रात को वह खाना खाकर खेत पर सोने चला गया और घर में उसकी पत्नी हंसा देवी और बेटा लोकेश, दिलखुश, भांजा नंदराम व मां थी।
मकान के मलबे में दबने से पत्नी हंसा (35) व बेटे (8) लोकेश की मौत हो गई। जबकि दिलखुश व नंदराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मेवाराम की मां चमत्कारिक रूप से बच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो मेवराम के मकान का बड़ा हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील नजर आया।
लोगों ने घायल दिलखुश व नंदराम को सांभरलेक उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दब गई मां-बेटे की चीख; दोनों की मौत; मंजर देख कांप गई देखने वालों की रूह

ट्रेंडिंग वीडियो