scriptराजस्थान के तीन जिलों के लिए अच्छी खबर, यमुना जल समझौते पर आया नया अपडेट | Rajasthan three districts Good News Yamuna Water Agreement New Update | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के तीन जिलों के लिए अच्छी खबर, यमुना जल समझौते पर आया नया अपडेट

Rajasthan Good News : खुशखबर। राजस्थान के तीन जिलों के लिए अच्छी खबर। यमुना जल पहुंचाने के लिए अब डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त होगा। वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

जयपुरMay 22, 2025 / 10:49 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan three districts Good News Yamuna Water Agreement New Update

फाइल फोटो (पत्रिका फोटो)

Rajasthan Good News : खुशखबर। राजस्थान के तीन जिलों के लिए अच्छी खबर। हरियाणा के हरिके बैराज से सीकर, झुंझुनूं और चूरू तक यमुना जल पहुंचाने के लिए अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त होगा। जल संसाधन विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है। जिसके अनुसार इस पर करीब 15-20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसका अलाइनमेंट तय करने के लिए ड्रोन सर्वे होगा। इस बीच केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों से अब तक हुए काम की रिपोर्ट तलब की है।

दो चरण में काम

1- पहले चरण में चूरू, सीकर, झुंझुनूं में पेयजल आपूर्ति के लिए जल उपलब्ध होगा।
2- दूसरे चरण में चूरू जिले में 35000 हेक्टेयर और झुंझुनूं जिले में 70000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी देंगे।
3- ताजेवाला हैड से 3 अलग-अलग पाइपलाइन के जरिए पानी लाया जाएगा। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज (ताजेवाला हैड) पर खुद का पंप हाउस (इन्टेक) बनाएंगे, ताकि पानी वितरण को लेकर किसी तरह की निर्भरता नहीं रहे।

प्रोजेक्ट को यों समझें…263 किमी लम्बाई, 342 हेक्टेयर जमीन होगी अवाप्त

1- राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिले को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज (ताजेवाला हैड) से 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिल सकेगा।
2- इसके लिए ताजेवाला हैड से चूरू के हसियावास गांव तक सीधे पानी की लाइन बिछाई जाती है। तो इस रूट की लंबाई 263 किलोमीटर होगी। इसके लिए 342 हेक्टेयर जमीन पूरी तरह अवाप्त करनी होगी। 631 हेक्टेयर जमीन में से आंशिक अवाप्ति। की जाएगी।
3- प्रोजेक्ट की प्रारंभिक लागत करीब बीस हजार करोड रुपए आंकी गई है। हालांकि डीपीआर बनने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के तीन जिलों के लिए अच्छी खबर, यमुना जल समझौते पर आया नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो