कलक्टर ने ग्राम माजरा में मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों से वार्ता की और मजदूरी, भोजन, छाया आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही माजरा और डाबडवास स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर समीक्षा की। मौसमी बीमारियों के मद्देनजर दवा भंडार, चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मरीजों से सीधे संवाद कर दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया।
ग्राम नानगवास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पोषण आहार, उपस्थिति, शैक्षिक सामग्री और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। वहीं पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र नानगवास में पशुचिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण कर पशुपालकों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत गिगलाना के अटल सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां ई-मित्र सेवाओं की उपलब्धता और आमजन को मिल रही डिजिटल सेवाओं की जानकारी ली गई।
तहसील कार्यालय मांढण में विभिन्न अनुभागों की समीक्षा कर ई-फाइलिंग, गिरदावरी अपडेट और जनशिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। कलक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी ना हो और सभी सेवाएं समय से पूरी हों।
माजरा बस स्टैंड पर भामाशाहों द्वारा प्याऊ लगाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाने की सराहना करते हुए कलक्टर ने सभी को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। साथ ही अधिकारियों को अपने कार्यालयों और आवासों पर परिंडे लगाने का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज एवं बीडीओ नीमराना ओमप्रकाश निर्मल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।